लायंस क्लब सीकर के कार्यों से प्रभावित हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर…

क्लब की योजनाओं और समाजसेवा गतिविधियों की ली जानकारी

सीकर। लायंस क्लब सीकर प्राइड के कार्यों की समीक्षा हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर mjf लायन सुनील अरोरा का सीकर आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने क्लब के पदाधिकारियों से मुलाकात कर अब तक किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी ली।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच, रक्तदान, गो सेवा, प्रभु जनों को भोजन की व्यवस्था, यातायात सुरक्षा हेतु फ्री हेलमेट डिस्ट्रीब्यूशन, जरूरतमंदों की सहायता, गरीब बच्चियों की शादी के लिए एकत्रित धन, गुरुद्वारे में 4 एयर कंडीशनर देने जैसे कार्यों की सराहना की और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब अध्यक्ष लायन मोहनीश चुग को डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से सम्मानित करते हुए कहा कि लायंस क्लब सीकर समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर रहा है।

क्लब अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ ने बताया कि आगामी महीनों में क्लब कई और जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने जा रहा है। जैसे भीषण गर्मी को देखते हुए तकरीबन 15 से 20 जल मंदिर की स्थापना करना, शहर के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर कम से कम 15 विश्राम बैंजो को और स्थापित करना फैको पद्धति से आई कैंप करना इत्यादि इस अवसर पर सचिव लायन डॉ जयराज सोनी, रीजन चेयरपर्स लायन अजय अग्रवाल,जॉन चेयरपर्सन मनोज अग्रवाल, लायन पतीश पंजाबी लायन कैलाश गोयल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.