लायंस क्लब सीकर प्राइड का सेवा कार्य जारी — आज स्थापित किए 4 नए जल मंदिर!…
अब तक 9 जल मंदिरों के जरिये राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध करवा रहा क्लब
लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा समाज सेवा की कड़ी में आज चार और जल मंदिरों की स्थापना कर एक नई मिसाल कायम की गई।
क्लब अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ ने बातया की लायंस क्लब सीकर प्राइड अब तक कुल 9 जल मंदिरों की स्थापना कर चुका है, जो की राहगीरों व आमजन के लिए शीतल जल सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। जल सेवा के इस पवित्र अभियान में आज सबसे पहले बद्री विहार के पास जल मंदिर स्थापित किया गया जिसके प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन गुड्डी अग्रवाल रही इसके बाद दूसरा जल मंदिर की स्थापना शेखपुरा मोहल्ला मे डास्सा इलेक्ट्रिकल्स के सामने किया गया जिसकी भी प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन गुड़िया अग्रवाल जी रही। तीसरा जल मंदिर की स्थापना रेलवे स्टेशन के पास साहोटिया पेट्रोल पंप के सामने किया गया जिसके प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन आनंदीलाल साहोटिया जी रहे तथा चौथा जल मंदिर की स्थापना पांच बत्ती सर्कल जाट बाजार मैं किया गया जिसके प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन गोपाल अग्रवाल जी रहे।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ के नेतृत्व में लायन मनोज अग्रवाल, लायन गुड्डी अग्रवाल, लायन आनंदीलाल साहोटिया, लायन नंदा तुनवाल, लायन गोपाल अग्रवाल समेत कई लायन सदस्य उपस्थित रह कर सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।
Comments are closed.