लायंस क्लब सीकर प्राइड की नई कार्यकारिणी घोषित, लायन मोहनीश चुघ फिर बने अध्यक्ष…
वर्ष 2025-26 के लिए सर्वसम्मति से दोबारा नियुक्त हुई मोहनीश चुघ की टीम, समाज सेवा में नया संकल्प
लायंस क्लब सीकर प्राइड ने वर्ष 2025-2026 के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पिछले वर्ष की पूरी कार्यकारिणी को पुनः नियुक्त किया है। क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया, जो यह दर्शाता है कि बीते कार्यकाल में अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ एवं उनकी टीम ने समाज सेवा, स्वास्थ्य शिविरों और अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल ने बताया की वर्ष 2025-26 की लायंस क्लब प्राइड के कार्यकारिणी में अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ जी , सचिव लायन डॉ जय राज सोनी जी और कोषाध्यक्ष लायन सचिन अग्रवाल जी , नि-वर्तमान अध्यक्ष लायन रेनू अग्रवाल जी , उपाध्यक्षगण मे प्रथम लायन CA श्रीहरि बियानी जी , द्वितीय लायन गुड्डी अग्रवाल जी तथा तृतीय लायन आनंदीलाल सिहोटिया जी ,संयुक्त सचिव लायन कृषन स्वरूप जोगानी जी,संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन महेश गोयल जी, टेल ट्विस्टर लायन राजेश अग्रवाल जी, टैमर लायन संजय तुनवाल जी, पीआरओ लायन त्रिलोक कुमावत जी, पैट्रन डायरेक्टर MJF लायन आर.जी. बियानी जी,लायन कैलाश चंद बिदावातजीका जी, क्लब डायरेक्टर्स मे लायन संजय पंजाबी जी,लायन पतीश कुमार पंजाबी जी, लायन अजय अग्रवाल जी,लायन रमा बिदावातजीका जी,लायन मीनू गुप्ता जी,लायन उर्मिला मोदी जी,लायन मनोज अग्रवाल जी,लायन राजीव गुप्ता जी,क्लब प्रशासक लायन पतीश कुमार पंजाबी जी,सदस्यता वृद्धि चेयरपर्सन लायन अजय अग्रवाल जी,को नियुक्त किया गया। लायंस क्लब सीकर प्राइड के प्रत्येक सदस्यों ने संकल्प लिया है कि इस बार भी समाज सेवा के हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छूने का प्रयास रहेगा।
Comments are closed.