लुटेरी दुल्हन ने 11 लाख की ठगी की, मथुरा से गिरफ्तार…

शादी के नाम पर ठगी करने वाली गिरोह की सदस्य पकड़ी गई, पुलिस की जांच जारी

दांतारामगढ़ पुलिस ने शादी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन तमन्ना को मथुरा के गोवर्धन से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह शादी की आड़ में लोगों से पैसा लेकर फरार हो जाता था।

पुलिस के अनुसार, तमन्ना के माता-पिता भगत सिंह और सरोज पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एक अन्य लुटेरी दुल्हन काजल और उसका भाई सूरज अभी फरार हैं।

मामला 26 नवंबर 2024 का है, जब ताराचंद जाट ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि भगत सिंह ने उसकी बेटों की शादी तमन्ना और काजल से करवाने के नाम पर 11 लाख रुपए ठग लिए। शादी के बाद दोनों दुल्हनें अपने परिवार के साथ बिना बताए गहने और सामान लेकर फरार हो गईं।

पुलिस ने इस ठगी के नेटवर्क की तलाश में विशेष टीम बनाई और तमन्ना को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तमन्ना ने खुलासा किया कि उसका पिता लोगों को ठगने के लिए अपनी बेटियों का इस्तेमाल करता था। पुलिस अब काजल और सूरज की तलाश कर रही है और मानती है कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों को ठग चुका है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी के प्रस्तावों में सतर्क रहें और अजनबी व्यक्तियों पर जल्द भरोसा न करें।

Comments are closed.