वक्फ विधेयक से मुस्लिम समाज को मिलेगा नया संबल: अल्का गुर्जर…

सीकर में वक्फ जागरूकता कार्यशाला में कहा– बिल का मकसद पारदर्शिता और शिक्षा को बढ़ावा देना

सीकर के परशुराम भवन में सोमवार को आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण कार्यशाला में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली प्रभारी अल्का गुर्जर ने वक्फ विधेयक को लेकर जनता को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य गरीब मुस्लिम बच्चों की शिक्षा व समाज के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

अल्का गुर्जर ने कहा कि कुछ विपक्षी दल इस बिल को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जबकि असल में यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मस्जिदों या मुस्लिम संपत्तियों पर कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं होगा, और वक्फ बोर्ड का नेतृत्व मुस्लिम समाज के ही हाथों में रहेगा।

कार्यक्रम में पूर्व मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मेहरूनिसा टांक ने मोदी सरकार के मुस्लिम समाज के लिए किए कार्यों की सराहना की। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में सभी समुदायों को एकजुट होकर सरकार के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए।

इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें जिला संयोजक करण सिंह, सहसंयोजक जावेद खान किरडोली, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, इंद्रा चौधरी, बाबूसिंह बाजौर, नीलम मिश्रा, रमेश जलधारी, राजकुमार जोशी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ खान, जिलाध्यक्ष मुश्ताक खान, अयूब लाला व इकबाल मालावत आदि शामिल थे।

Comments are closed.