विकास कार्यों का लोकार्पण:नाहरसिंघानी में 1.50 करोड़ और बलरिया में 1.33 करोड़ की लागत से पेयजल योजना के होंगे काम

नारसिंघानी में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

नारसिंघानी में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र, जल मंदिर, दो कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया और स्कूल में स्टेज, टीनशैड व नवक्रमोन्नत राउमावि का लोकार्पण किया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य समारोह हुआ। पंचायत समिति सदस्य कमल किशोर महला व सरपंच संतोष विद्याधर गुरावा के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा, नाहरसिंघानी में 41लाख की लागत से राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनेगा। नाहरसिंघानी खेल मैदान में विधायक कोष से 10लाख रुपए के विकास कार्य होंगे।

1.50करोड़ की लागत से नाहरसिंघानी और 1.33करोड़ की लागत से बलरिया में पेयजल व्यवस्थाओं का होगा विस्तार होगा। करीब 1.50 करोड़ की लागत से नाहरसिंघानी में 33केवी विद्युत सब स्टेशन बनेगा। नाहरसिंघानी में विधायक कोष से 5 हाईमास्क लाइट लगाई जाएंगी। विधायक डॉ. शर्मा व प्रधान दिनेश सुंडा ने किया दो दर्जन से अधिक भामाशाहों का सम्मान किया।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, विद्युत एक्सईएन हरिराम कालेर, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, गुमानसिंह शेखावत, मूलचंद सैनी, सोहनलाल नायक, उपसरपंच सुभाष महला, मूलचंद सैनी, सोहनलाल नायक, विद्याधर गुरावा, उपसरपंच सुभाष महला, नजीर खान, सुरजाराम मीणा, महावीर महला, राधेश्याम शर्मा, धूड़ाराम मेघवाल, महावीर महला, रामनिवास सैन, भोपाल बजाड़, धीरज शर्मा, मूलचंद महला, दशरथ शेखावत, बुधराम नायक, राजेंद्र नेहरा, हरचंद नायक और रामकिशन अध्यापक मौजूद थे।

Comments are closed.