विजन प्री-स्कूल में मातृत्व का उत्सव, बच्चों संग झूमीं माएं…

डांस, खेल, क्राफ्ट और हेल्थ चेकअप के साथ स्कूल में मातृ दिवस को बनाया खास

सीकर स्थित विजन प्री-स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, जहां “मम्मी एंड मी” डांस पार्टी, खेलकूद और क्राफ्ट एक्टिविटीज ने बच्चों और माताओं को एक साथ आनंदित किया। स्वादिष्ट व्यंजनों ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इस आयोजन के दौरान चेयरमैन विवेक कालेर, डायरेक्टर सुचेता कालेर, राधा कालेर और दीप्ति धायल ने सभी माताओं को बधाइयां दीं।

कार्यक्रम में डॉ. अशिमा और उनकी टीम ने स्वास्थ्य जांच सेवा दी, वहीं फिटनेस एक्सपर्ट पूजा दाधीच ने स्वस्थ जीवनशैली की महत्ता पर चर्चा की। विजन प्री-स्कूल की टीम ने आयोजन के माध्यम से मातृत्व के प्रेम और समर्पण को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया, जो उपस्थित सभी लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

Comments are closed.