विनायक स्कूल : साक्षी जैन को 98% अंक…

12वीं में साक्षी ने 98% और 10वीं में यश केशान ने 89% अंक प्राप्त कर किया विद्यालय का नाम रोशन

फतेहपुर । कस्बे के विनायक इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं परीक्षा के परिणाम में अच्छा प्रदर्शन किया। संस्था अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ने बताया कि 12वीं कला, विज्ञान व वाणिज्य के परीक्षा परिणाम में संस्था की साक्षी जैन 98% अंक प्राप्त कर अव्वल रही। नेहा दायमा ने 96%, डिंपल ने 95%, माया ने 93%, अभिलाष आचार्य ने 93%, निखिल शर्मा ने 92%, देवेंद्र ने 92%, शुभम प्रजापत ने 92%, देवड़ा ने 87%, सौम्या शर्मा ने 87%, आदित्य सेन ने 86% अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया। वहीं दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में यश केशान 89% अंक प्राप्त कर अव्वल रहे, ध्वनि शर्मा ने 87%, वाणी मालवीय ने 82% अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया।

Comments are closed.