विश्व मातृत्व दिवस पर माताओं का सम्मान किया

फाउंडेशन द्वारा उन माताओं का सम्मान किया गया जिन्होंने अपनी बेटियो को बेटे से कम नही समझा और उन्हे अपने संघर्ष के दम पर अच्छी शिक्षा और पहचान दिलवाई

सीकर मदद फाउंडेशन की महिला विंग ने सीकर जिले में विश्व मातृत्व दिवस पर माताओं का सम्मान किया। फाउंडेशन द्वारा उन माताओं का सम्मान किया गया जिन्होंने अपनी बेटियो को बेटे से कम नही समझा और उन्हे अपने संघर्ष के दम पर अच्छी शिक्षा और पहचान दिलवाई। निर्मला शेखावत जिनकी दोनो बच्चियां अंधी थी तो उन्होंने खुद का स्कूल ओपन किया जिसमें अंधे बच्चो को पढ़ाया जाता है। परमिंदर कौर जिन्होंने पति की मौत के बाद तीनों बेटियो को अपने दम से पढ़ाया और काबिल बनाया। आयोजन की मुख्य अतिथि इक ख्वाइश एजुकेशन फाउंडेशन की डॉ सुनीता चौधरी रहे । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मां के शब्द में पूरी दुनिया समाई हुई है। मदद फाउंडेशन के गणपत सिंह गावड़ी ने बताया कि महिला विंग ने आयोजन में केक काटा और सबका उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम में आशा शर्मा नीतू त्यागी ज्योति तनवानी राज शर्मा डॉ निशा किशोर कंवर साधना सेठी उपस्थित रही

Comments are closed.