वेस्ट जोन सीबीएसई हैंडबाल प्रतियोगिता में केशवानन्द विजेता
वेस्ट जोन सीबीएसई हैंडबाल प्रतियोगिता में केशवानन्द विजेता
सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढ़ाडर सीकर ने मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही हैडबॉल अण्डर 14 छात्र वर्ग हैंडबॉल टीम विजेता का खिताब हासिल किया जानकारी देते हुए मैनेजमेन्ट सदस्य सुनील भूरिया ने बताया कि स्वामी केशवानन्द स्कूल ने हैंडबॉल के प्री क्वार्टर मुकाबले में नेशनल चिल्ड्रेन एकेडमी ग्वालियर को 12-4 से, क्वार्टर फाईनल मुकाबले में मानसरोवर पब्लिक स्कूल बेतूल मध्यप्रदेश को 8-1 से, सेमीफाईनल मुकाबले में विराजभूमि इण्टरनेशनल स्कूल गुजरात को 14-4 से तथा फाईनल मुकाबले में श्री जैन युवक मण्डल स्कूल वापी गुजरात को 12-6 से शिकस्त देकर फाईनल विजेता का खिताब अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन के लिए संस्थान निदेशक रामनिवास ढ़ाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सह निदेशक गोपाल सिंह, कैम्पस हैड राहुल ढ़ाका एवं खेल प्रभारी महेन्द्र सहारण ने सम्पूर्ण टीम व कोच रामवीर गुर्जर को बधाई दी एवं हौसला अफजायी किया।
Comments are closed.