शिक्षकों ने सौंपा मांग पत्र, 20 मई की हड़ताल को लेकर दिखाया संकल्प….

स्थानांतरण, पदोन्नति और नई शिक्षा नीति के विरोध सहित 15 मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अगुवाई जिला अध्यक्ष विनोद पूनिया ने की। शिक्षकों ने घोषणा की कि वे 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल को पूर्ण समर्थन देंगे। प्रमुख मांगों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले, नई शिक्षा नीति को रद्द करना, सभी संवर्गों की पदोन्नति और रोस्टर रजिस्टर के नियमित संधारण की बात शामिल है।

जिला संघर्ष समिति संयोजक फारूक अली खान ने बताया कि शिक्षक लंबे समय से सार्वजनिक शिक्षा की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक मौन है। आंदोलन के तहत राज्यभर से शिक्षक राजधानी में जुटकर दबाव बनाएंगे। ज्ञापन सौंपने के बाद शिक्षकों ने बस स्टैंड तक रैली निकाली और मई दिवस की सभा में भाग लेकर समर्थन भी जताया। इस दौरान कई शिक्षक नेता मौजूद रहे और एकजुटता दिखाई।

Comments are closed.