सीकर में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर इस बार शिक्षक रत्न अवॉर्ड समारोह का आयोजन प्रधान जी का जाव में होगा। यह आयोजन जिले के पहले कम्युनिटी रेडियो 89.6 FM SIKAR के द्वारा किया जाएगा। आज संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित माथुर ने सीकर के बजरंग कांटा स्थित प्रेस क्लब भवन में प्रेसवार्ता करके इसकी जानकारी दी। इस दौरान एफएम रेडियो संस्थान का स्टाफ, होटल रायसीना हिल के विवेक बहड़ और श्री राम कोचिंग के निदेशक सुभाष मील भी मौजूद रहे।
89.6 FM सीकर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित माथुर ने बताया कि वर्तमान में सीकर एजुकेशन के मामले में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी सर्वोपरि है। इसमें सबसे बड़ा योगदान जिले के शिक्षकों का है। ऐसे में 89.6 FM सीकर के द्वारा शिक्षकों के सम्मान के लिए शिक्षक रत्न अवॉर्ड समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के 35 सरकारी और गैर सरकारी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद अमराराम, शहर विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का समय 4 सितंबर को दोपहर 3 से 6 बजे तक होगा।
Comments are closed.