शिवरात्रि महोत्सव समापन: 12 दिवसीय चेतना कार्यक्रम में 10 हजार लोग हुए शामिल…

350 लोगों ने नशा छोड़ने की शपथ ली, 36 फीट ऊंचे शिवलिंग के दर्शन मुख्य आकर्षण रहे

ब्रह्माकुमारीज द्वारा शिवरात्रि महोत्सव के तहत 12 दिवसीय जन चेतना कार्यक्रम का समापन रविवार को जिला खेल स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम में 10 हजार लोगों की भागीदारी रही, जिसमें 350 लोगों ने नशा छोड़ने की शपथ ली, जबकि 150 ने मौके पर ही नशा त्याग दिया। आयोजन में डिप्रेशन से बचाव, मेडिटेशन, डिजिटल डिटॉक्स और आत्म जागृति से जुड़े सत्र हुए। ब्रह्माकुमारीज सीकर केंद्र की प्रभारी बीके गोपी दीदी ने बताया कि 36 फीट ऊंचे शिवलिंग के दर्शन मुख्य आकर्षण रहे, जिसे माउंट आबू से मंगवाया गया था। विशेषज्ञों ने तनाव मुक्ति और नशा त्याग पर व्याख्यान दिए, जिसमें बीके नरेश भाई ने बताया कि तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन आवश्यक है। आयोजन के दौरान शहरभर में चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Comments are closed.