तेज हवाएं चलने से सर्दी का असर फिर से तेज हो गया. इसका असर आज सुबह नजर आया. झुंझुनूं सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. शीतलहर चलने से तापमान 4 डिग्री से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. शीतलहर व कोहरा छाने 7.7 न्यूनतम डिग्री पहुंच गया है. वही अधिकतम तापमान 22.0 पर आ गया है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री था. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था. लेकिन कल शाम को शीतलहर चलने से तापमान फिर से लुढका गया है.
मौसम विभाग ने 14 जनवरी से तेज शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है, तीन से चार दिन कोहरे व शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इधर शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाने से वाहनां को काफी दिक्कतों सामना करना पड़ा. हाईवे व शहर की मुख्य सड़क से गुजरने वाले वाहन रेंगते दिखे. तकरीबन चार घंटे तक कोहरे का असर रहा है. लोग घरों में दुबके नजर आए. सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे.
Comments are closed.