शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एग्रीकल्चर विभाग के छात्र का युनिवर्सिटी ऑफ इस्ट एंग्लिया, नोरविक, इग्लैंड में स्कॉलरशिप के साथ चयन
सीकर के जयपुर रोड़ स्थित शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के छात्र विशाल शर्मा पुत्र श्री सुभाष शर्मा, निवासी गोठड़ा भूकरान सीकर का चयन युनिवर्सिटी ऑफ इस्ट एंग्लिया, नोरविक, इग्लैंड में हुआ है
सीकर के जयपुर रोड़ स्थित शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के छात्र विशाल शर्मा पुत्र श्री सुभाष शर्मा, निवासी गोठड़ा भूकरान सीकर का चयन युनिवर्सिटी ऑफ इस्ट एंग्लिया, नोरविक, इग्लैंड में हुआ है। विशाल शर्मा ने बी.एस.सी. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर की डिग्री शेखावाटी इंस्टीट्यूट (कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर) से हासिल की है और अब विशाल का दाखिला जेनेटिक्स एवं क्रॉप इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप के साथ हुआ है। संस्थान के चैयरमेन इंजी. रणजीत सिंह ने छात्र की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुये कहा है कि छात्र ने अतर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन किया है और यह शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की अकादमिक उत्कृष्टता को साबित करता है। श्री सिंह ने छात्र को इस उपलिब्ध पर शुभकामनाये देते हुये उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरूजनों एवं संस्थान प्रबंधन को दिया और उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। छात्र ने बताया कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कृषि वैज्ञानिक बनकर देश के लिए कृषि क्षेत्र मे कुछ करना चाहता है।
Comments are closed.