शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल में RGHS योजना के तहत जटिल ऑपरेशन, महिला मरीज की बच्चेदानी बचाते हुए 1 किलो की गाँठ निकाली गई….
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. राखी अठ्वानी के नेतृत्व में 7 सदस्यीय मेडिकल टीम ने किया सफल ऑपरेशन, मरीज को दो साल की पीड़ा से मिली राहत
शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल में RGHS योजना के लाभार्थी महिला मरीज का जटिल ऑपरेशन कर के एक किलो की गाँठ निकाली गयी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. राखी अठ्वानी ने ये जटिल ऑपरेशन किया. सुमन कुमारी नाम की महिला एनीमिया और अधिक रक्तस्त्राव की शिकायत से पिछले 2 वर्षों से परेशान थी, उसे कईं बार अलग्ग अलग अस्पतालों में भर्ती हो कर खून छाध्वाना पडा था, किन्तु बीमारी समझ में नहीं आ रही थी.
डॉ. राखी अठ्वानी ने प्रारंभिक जांच की तो पाया की एक 5 माह की गर्भवती महिला जितना उसका पेट बढ़ा हुआ था, MRI की जांच में ये पुष्टि हुई कि एक 16 से 17 सेमी बड़ी गाँठ है जिसने बच्चेदानी को घेर रखा है, डॉ राखी ने मरीज को तुरंत ऑपरेशन का सुझाव दिया, मरीज को 3 यूनिट खून भी चढ़ाना पडा किन्तु गाँठ निकालने में सफलता मिली और सबसे बड़ी बात ये रही कि महिला की बच्चेदानी को सुरक्षित बचा लिया गया जिस से वह महिला आग्गे मातृत्व सुख प्राप्त कर सके. कुल में 3 विशेषज्ञों और कुल 7 जनों की टीम ने ईस जटिल ऑपरेशन को सफल बनाया
Comments are closed.