शेखावाटी यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा 2023: यूजी और पीजी के आवेदन फॉर्म 23 जनवरी से शुरू
शेखावाटी यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे नियमित विद्यार्थी, प्राइवेट विद्यार्थी और एक्स स्टूडेंट्स मुख्य परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. शेखावाटी यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने हेतु 20 जनवरी को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर द्वारा मुख्य परीक्षा 2023 आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. शेखावाटी यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन 1 फरवरी से 4 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं. इसके अनुसार बीए, बीएससी एवं बीकॉम (पास कोर्स) नियमित, स्वंपाठी, एवं पूर्व छात्र, बीसीए, बीबीए (पार्ट प्रथम सेकंड और तृतीय) विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. समस्त स्नातकोत्तर (पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध) वार्षिक पद्धति नियमित, पूर्व एवं स्वंपाठी परीक्षार्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर द्वारा मुख्य परीक्षा 2023 का फॉर्म करने के लिए लिंक पर जाए – Click Here
शेखावाटी यूनिवर्सिटी परीक्षा आवेदन फार्म शुल्क: Official Notification – Click Here
शेखावाटी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट: Official Website – Click Hereशेखावाटी विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा फॉर्म 2023 के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश:
-
विद्यार्थी शेखावाटी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे. विश्वविद्यालय परीक्षा 2022 में प्रविष्ट हो चुके विद्यार्थी के परीक्षा आवेदन फॉर्म पिछली कक्षा के रोल नंबर से ही भरे जा सकेंगे.
-
विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में दिए गए ईमित्र या ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा. निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद तीन प्रतियों में आवेदन पत्र प्रिंट कर दो प्रति (महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कॉपी) अपने समस्त डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि में संबंधित महाविद्यालय में जमा करवानी होगी. आवेदन फॉर्म की स्टूडेंट प्रति अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से अपने पास सुरक्षित रखें.
-
विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म निर्धारित समय में महाविद्यालय आकर जमा करवाना होगा. महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषित परीक्षा फॉर्म ही स्वीकार होंगे. परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा नहीं करवाने पर विद्यार्थी का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा. इसलिए विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म के सभी दिशानर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन फॉर्म जमा करवाएं.
-
विद्यार्थियों को एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपना आधार कार्ड नंबर भरना अनिवार्य है.
-
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार नियमित छात्र या छात्राओं की कक्षा में 75% उपस्थिति होना अनिवार्य है. यह संबंधित प्राचार्य अपने स्तर पर सुनिश्चित करेंगे.
Comments are closed.