श्रीमती सोहनी देवी माथुर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित निंबध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत…

600 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा, नगद व सांत्वना पुरस्कार किए वितरित

सीकर, 12 अप्रेल। श्रीमती सोहनी देवी माथुर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित निंबध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को समारोह में पुरस्कृत किया गया। संस्थान के सचिव मणिलाल माथुर ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में करीब 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसमें प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक के विद्याॢथयों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व प्रत्येक स्तर पर अन्य श्रेष्ठ निबंधों के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद गोकुल प्रसाद माथुर ने की एवं मुख्य अतिथि राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार सोरठा थे। अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से नियमित रूप से लेखन के अभ्यास पर बल देने का आव्हान किया। संयोजक नंदलाल माथुर ने आभार व्यक्त किया व संचालन ग्रामीण महाविद्यालय में व्याख्याता डॉ. संगीता गर्व ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. सत्यनारायण शर्मा, रामावि सरवड़ी के प्रधानाचार्य सांवरमल पाटनी, सुमित्रा मेमोरियल उमावि लोसल के प्रधानाचार्य दौलत सिंह, सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी मेघराज शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक मधुसूदन सैनी, राजनारायण माथुर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान काफी संख्या में लोग व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments are closed.