सम्मान समारोह: प्रिंस एकेडमी में CBSE 10वीं एवं 12वीं के टॉप रैंकर्स 381 विद्यार्थियों का सम्मान

सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने सफलता के नये आयाम स्थापित किये हैं. टॉप रैंकर्स 381 विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को माल्यार्पण, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि सीबीएसई रिजल्ट-2023 में प्रिंस एकेडमी की सुहानी चारण ने 98.80 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 7वीं रैंक एवं वर्तिन जैन ने 98.80 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की है. प्रिंस के कुल 7 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया टॉप-10 रैंक में जगह बनाई है. प्रिंस के कुल 7 विद्यार्थियों ने 98 प्रतिशत से अधिक, 21 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत से अधिक, 96 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 381 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं.

सम्मान समारोह में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्रिंस के काॅम्पिटिशन स्कूल्स में हर विद्यार्थी बोर्ड के साथ-साथ किसी ना किसी काॅम्पिटिशन की भी तैयारी कर रहा होता है एवं विद्यार्थी दोनों में ही सफलता हासिल कर रहे हैं.

संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, दांतारामगढ़ पुलिस उप अधीक्षक जाकिर अख्तर, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी, प्रिंसिपल पूनम चैहान, प्रबंध निदेशक ओंकार मूण्ड, एकेडमिक हैड पंकज चैधरी एवं एकेडमिक हैड राघवेन्द्र सिंह राजावत ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया.

Comments are closed.