सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों को नए जैसे रखने के तरीके
सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनाना जरूरी होता है. कुछ सरल युक्तियों से अपने ऊनी कपड़ों का ख़्याल रख सकते हैंं, ताकि वे आने वाले कई सीज़न तक नए जैसे बने रहें.
सर्दिया शुरू होते ही कपड़े बाहर निकालने पड़ते है. सामान्य कपड़ो के धोने और ऊनी कपड़ो के धोने में अंतर होता है. जो इन्हें नए जैसा रखता है. पर कुछ और भी तरीक़े हैं जो इन कपड़ों की देखभाल के लिए आज़माए जा सकते हैं, ताकि इनकी गर्माहट और चमक दोनों बरकरार रहे.
मशीन में न धोएं: – गर्म कपड़ों पर यदि दाग़ लग जाए तो इन्हें मशीन में न धोएं. इससे ये ढीले हो जाते हैं और इनकी चमक चली जाती है. ऐसे में दाग़ वाले स्थान पर सौम्य डिटर्जेंट डालकर हल्के हाथ से साफ़ करें फिर सादे पानी से उस जगह को धो लें. इस तरह से दाग़ भी निकल जाएगा और कपड़ा भी ख़राब नहीं होगा.
कीड़ों से बचाएं: – नीम एक प्राकृतिक कीट विकर्षक है और आपके ऊनी कपड़ों को कीड़ों से मुक्त रखने में मदद करता है. ऊनी कपड़ों को कीड़ों से सुरक्षित रखने के लिए सूखी नीम की पत्तियों को अलमारी के तले में फैला सकते हैं. इन्हें कपड़ों के बीच में भी रख सकते हैं. यदि नीम की पत्तियां नहीं मिल रही हों तो आप नीम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉटन बॉल पर नीम के तेल की कुछ बूंदें डालकर भी अलमारी में रख सकते हैं.
इस्त्री करने से बचें: – सामान्य कपड़ों पर इस्त्री करना आम है लेकिन ऊनी कपड़ों पर इस्त्री करना उन्हें नुक़सान पहुंचा सकता है. ऊन एक नाज़ुक चीज़ है और गर्मी के संपर्क में आने पर जल सकती है. इसलिए कोशिश करें कि सीधे ऊनी कपड़ों पर आयरन करने के बजाय उन पर सूती दुपट्टा या अख़बार बिछाकर इस्त्री करें.
उपयोग के बाद ब्रश करें: – ऊनी कपड़ों में डलनेस का सबसे आम कारण धूल है. ये धूल को आकर्षित करते हैं. इसलिए, ऊनी कपड़ों को हर बार इस्तेमाल करने के बाद गारमेंट ब्रश से लंबाई में ब्रश करने की आदत बना लें. इससे इनमें धूल जमा नहीं होगी और नयापन बना रहेगा.
धोकर ही सहेजें: – ऊनी कपड़ों को अगले सीज़न के लिए रखने से पहले हमेशा अच्छी तरह से धोकर रखें. अगर वे हल्के से भी गंदे हैं, तो उन पर फफूंद लग सकती है. इसके अलावा धोकर रखने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि वे धूप में पूरी तरह से सूखें हों, ताकि गीलेपन के कारण उनमें फफूंद व कीड़े न हों. कपड़ों को ऐसे बक्से या सूटकेस में रखें, जिसमें हवा न जा सके. हवा लगने के कारण भी कपड़े में कीड़े लग सकते हैं.
Comments are closed.