सीएलसी एनडीए एकेडमी के 11 छात्र एसएसबी के लिए चयनित…
शिक्षण प्रणाली और छात्रों की मेहनत का परिणाम, अब एसएसबी तैयारी में जुटेंगे
सीकर। सीएलसी एनडीए एकेडमी ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एनडीए/एनए प्रथम के परिणाम में एकेडमी के 11 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है और अब ये छात्र एसएसबी (Services Selection Board) के लिए चयनित हो गए हैं।
एकेडमी के सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि यह सफलता संस्था की मजबूत शिक्षण प्रणाली, अनुशासन और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
एकेडमिक हेड निलेश पिलानिया ने बताया कि जिन छात्रों का चयन हुआ है, उनमें प्रिंस जांगिड़, कौशल डोगीवाल, रक्षित, कनिष्क जाट, उदय सिंह, प्रियांशु शर्मा, पवन गोदारा, नवीन कुमार, नीतीश जांगिड़, अजय कुमार और मालविका शामिल हैं।
अब इन छात्रों को एसएसबी की तैयारी में मदद देने के लिए रिटायर्ड एसएसबी ऑफिसर्स द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 10 मई से नया बैच शुरू किया जाएगा, जिसमें एनडीए लिखित परीक्षा में सफल छात्र प्रवेश ले सकेंगे।
Comments are closed.