सीएलसी प्री फाउंडेशन विंग में मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का आयोजन
मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का आयोजन
सीकर। सीएलसी प्री फाउंडेशन विंग में बुधवार को मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि टेस्ट में श्रेष्ठ रैंक लाने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। छात्रों को टेस्ट में परफॉर्मेंस के अनुसार प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में बेहतर भविष्य के लिए जल्दी शुरुआत करनी होती है क्योंकि जो जितना जल्दी शुरुआत करता है वह अपनी मंजिल की उतना ही करीब होता है और आपने प्री फाउंडेशन में प्रवेश लेकर समय की जरूरत के अनुसार एक अच्छा निर्णय लिया है। चौधरी ने कहा कि अनुशासित रहते हुए निरंतर कड़ी मेहनत से हर हाल में अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है, क्योंकि सफलता का कड़ी मेहनत के अलावा कोई दूसरा शॉर्टकट नहीं होता है। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि सीएलसी में सांयकालीन प्री फाउंडेशन क्लासेज संचालित की जा रही है जिनमे किसी भी स्कूल का और किसी भी एजुकेशन बोर्ड का छात्र प्रवेश लेकर सीएलसी प्री फाउंडेशन की क्वालिटी एजुकेशन का फायदा उठा सकता है। मेडल सेरेमनी के दौरान सीएलसी एकेडमिक हेड अंकित जांगिड़, प्री फाउंडेशन इंचार्ज नीलेश पिलानिया तथा समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments are closed.