सीएलसी में प्रेरणा दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
सीकर। सीएलसी संस्थान में गुरुवार को परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री हरिनाथ जी चतुर्वेदी के 99वें जन्म दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया और विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी, सीईओ साहिल चौधरी, सीओओ समर चौधरी, एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी तथा शिक्षको और छात्रों ने गुरुदेव को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने रक्तदान कर शिविर की औपचारिक शुरुआत की। शिविर में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, समाजसेवियों तथा शहर के गणमान्य रक्तदाताओं ने भाग लेते हुए 516 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में मुंशीराम मित्तल मेमोरियल सेवा समिति ब्लड बैंक सीकर, मानवता ब्लड सेंटर सीकर तथा जन कल्याण ब्लड बैंक जयपुर के डॉक्टर्स तथा चिकित्सा कर्मियों की देखरेख में रक्तदान का कार्य संपन्न हुआ। रक्तदान की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए संस्था निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि रक्तदान कर हम किसी इंसान को जीवनदान देते हुए एक नई जिंदगी प्रदान करते हैं। इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव को याद करते हुए इंजीनियर श्रवण चौधरी ने कहा कि यह सब पूजनीय गुरुदेव की प्रेरणा का ही फल है की आज हम सब इस मुकाम पर है की मानव सेवा के नेक कार्य में हम अपना योगदान दे पा रहे हैं। चौधरी ने बताया कि गुरुदेव हमेशा कहा करते थे कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और अगर सब कुछ हासिल कर लेने के बाद भी यदि मन में मानव सेवा का संकल्प नहीं है तो स्वयं को महान नहीं कहा जा सकता । संस्था सीईओ इंजीनियर साहिल चौधरी ने गुरुदेव का स्मरण करते हुए कहा कि आज हम जो कुछ भी है सब पूजनीय गुरुदेव की प्रेरणा की ही देन है। सीईओ ने सभी रक्तदाताओं का इस नेक कार्य के लिए दिल से आभार प्रकट किया
Comments are closed.