सीकर की बेटी हिमांशी को मिली डॉक्टर की डिग्री…

कॉलेज टॉपर बनकर मिली जूनियर रेजिडेंट की नियुक्ति

दार्जीलिंग मे नॉर्थ बंगाल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का दीक्षान्त समारोह आयोजित हुआ जिसमे 2019 बेंच के स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई,समारोह में सीकर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिता शर्मा व बनवारी शर्मा की बेटी डॉ हिमांशी भारद्वाज को अच्छे नंबरों से पास होने पर डॉक्टर की डिग्री प्रदान की गई एवं कॉलेज मे टॉपर आने पर मेडिकल कॉलेज में ही जूनियर रेजिडेंट की पोस्ट पर नियुक्ति दी गई परिवार के लिए गर्व की बात है कि समारोह के बाद डॉ हिमांशी ने अपनी पूरी ड्रेस अपनी माँ श्रीमती अनिता शर्मा को पहनाकर मातृ दिवस की बधाई देते हुए डिग्री व मैडल भेट कर दिये,डॉक्टर हिमांशी का भाई रितेश भी मिनिस्ट्री आफ रेलवे दिल्ली में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। डिग्री मिलने पर बधाई देने वालो मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा,एडवोकेट श्रीमती सुनीता शर्मा, भगवानी देवी,मनोज कुमार रामसेवजीका,ए एस ओ रितेश भारद्वाज,इंजनियर यश शर्मा,समृधि शर्मा,वैभव शर्मा आदि ने बधाइयाँ दी

Comments are closed.