सीकर के बालाजी मंदिर में चोरी: चांदी के छत्र और नकदी पर चोरों का हाथ साफ….
चोरों ने दिनदहाड़े मंदिर में धावा बोला, पुलिस जांच में जुटी
सीकर के सदर थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने ग्रामीण इलाके में स्थित बालाजी मंदिर को निशाना बनाया। चोर मंदिर से चांदी के छत्र और नकदी चोरी करके फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पालवास के निवासी जीत जांगिड़ ने बताया कि कंवरपुरा गांव के ढाणी वाले बालाजी मंदिर में दोपहर के समय चोरी की वारदात हुई। चोर मंदिर से चांदी के 6 छोटे छत्र और एक लगभग 800 ग्राम वजनी छत्र ले गए। इसके साथ ही मंदिर की अलमारी में रखे 4 से 5 हजार रुपये की नकदी भी चोरी हो गई। शाम को जब आरती के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हुए थे, जिससे चोरी का पता चला। चोरी हुए सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.