सीकर के सांसद अमराराम बने पोलित ब्यूरो सदस्य, जयपुर में हुआ भव्य स्वागत…
कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यक्रम में किशन पारीक को भी किया गया सम्मानित, जनसंघर्ष तेज करने का संकल्प
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो में पहली बार राजस्थान से सीकर के सांसद अमराराम को शामिल किए जाने पर जयपुर के मजदूर किसान भवन में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर पार्टी की केंद्रीय कमेटी में चुने गए किशन पारीक का भी स्वागत किया गया। राज्य सचिव मंडल सदस्य सुमित्रा चोपड़ा ने दोनों नेताओं को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया, जबकि डॉ. संजय माधव ने स्वागत भाषण दिया। सांसद अमराराम ने इसे किसान आंदोलनों की ऐतिहासिक विरासत का सम्मान बताया और कहा कि इससे जिम्मेदारियों को निभाने की नई प्रेरणा मिली है।
समारोह में वक्ताओं ने आगामी समय में किसान, मजदूर, युवा, छात्र, महिला और अल्पसंख्यक वर्गों के हकों के लिए बड़े जनसंघर्ष का ऐलान किया। प्रदेश सचिव किशन पारीक ने संगठन को मजबूत करने के लिए 14 सूत्रीय कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि नव-फासीवादी ताकतों से मुकाबला केवल वामपंथी शक्तियां ही कर सकती हैं। वरिष्ठ नेता प्रो. वासुदेव ने संगठनात्मक क्षमताओं को बढ़ाने, वैचारिक प्रशिक्षण और जन मुद्दों पर लगातार संघर्ष की आवश्यकता पर जोर दिया।
Comments are closed.