सीकर: ज्वैलरी शॉप में मंगलसूत्र चोरी की कोशिश नाकाम, दो महिलाएं पकड़ी गईं…

दुकानदारों की सतर्कता से हुई गिरफ्तारी, पुलिस कर रही पूछताछ

सीकर के घंटाघर क्षेत्र में एक ज्वैलरी शॉप पर दो महिलाओं ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन सतर्क दुकानदारों की मदद से उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

दुकान मालिक राधेश्याम सोनी (60) ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे चेहरा ढके हुए दो महिलाएं एक बच्चे के साथ दुकान में दाखिल हुईं और ज्वैलरी देखने का बहाना बनाया। उन्होंने मंगलसूत्र और पायजेब दिखाने को कहा। राधेश्याम ने छह मंगलसूत्र और कुछ पायजेब निकाले। काफी देर तक देखने के बाद महिलाओं ने कोई सामान नहीं खरीदा और पांच मंगलसूत्र लौटाकर निकलने लगीं।

जैसे ही राधेश्याम ने एक मंगलसूत्र गायब होने की बात नोट की, महिलाएं भागने लगीं। शोर सुनकर आसपास के दुकानदारों ने उन्हें पकड़ लिया। परिवार की महिलाओं ने उनकी तलाशी ली, जिसमें चोरी किया गया मंगलसूत्र बरामद हो गया।

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। राधेश्याम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Comments are closed.