सीकर दौरे पर सीएम का विरोध, कांग्रेस ने सड़क जाम की चेतावनी दी…

कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का आरोप—सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल रही है

सीकर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर राजनीतिक तनाव गहराता जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने घोषणा की है कि 21 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान रास्ते अवरुद्ध करेंगे।

यह विरोध उस समय तेज हुआ जब एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री के काफिले के सामने काले झंडे दिखाए थे, जिसके बाद कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया गया। जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है और उनके परिवारों को थानों में बैठाया जा रहा है, जो कि संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है।

गठाला ने कहा कि प्रदर्शन करना और अपनी बात कहना नागरिकों का अधिकार है, लेकिन सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम के दौरे के दिन सड़क जाम करेंगे और जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

इसी कड़ी में, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकुल खिचड़ की अगुवाई में गोकुलपुरा थाने के बाहर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बढ़ते दबाव के चलते पुलिस को हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को रिहा करना पड़ा।

मुकुल खिचड़ ने कहा कि यह गिरफ्तारी किसी अपराध की नहीं, बल्कि जनआवाज को दबाने की एक कोशिश थी। उन्होंने दोहराया कि यदि सीकर संभाग की बहाली की मांग करना अपराध है, तो वे यह “अपराध” बार-बार करेंगे। यूथ कांग्रेस ने आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज करने की चेतावनी भी दी।

इस दौरान कांग्रेस के कई पदाधिकारी व छात्र नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश महासचिव अंकित ओला, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, महासचिव पंकज रेपसवाल, विशेष शर्मा, छात्र नेता युवराज मंगवा और अन्य कई नेता शामिल थे।

Comments are closed.