सीकर में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस, विधायक बोले- अंबेडकर को ‘विश्व रत्न’ कहना भी कम…

कल्याण सर्किल से अंबेडकर सर्किल तक निकला जुलूस, विधायक गोरधन वर्मा सहित कई युवा नेता हुए शामिल

सीकर, 12 अप्रैल। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर सीकर शहर में एक भव्य मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस कल्याण सर्किल से शुरू होकर तापड़िया बगीची, जाट बाजार और 2 नंबर डिस्पेंसरी होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंचा। वहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर धोद विधायक गोरधन वर्मा, कांग्रेस जिला महासचिव वेदप्रकाश राय, रोशन वर्मा सहित अनेक युवा नेता उपस्थित रहे।

विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल भारत के ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर को ‘विश्व रत्न’ कहना भी उनकी महानता के लिए कम है। उन्होंने सामाजिक समानता के लिए जो संघर्ष किया और संविधान के माध्यम से जो अधिकार दिए, वे आज भी हमारे देश को मजबूत बना रहे हैं। वर्मा ने बताया कि सीकर में कल समता रैली भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंबेडकर के जन्म स्थलों पर विकास कार्य करवाने की भी सराहना की।

Comments are closed.