सीकर में अब चढ़ेगा पारा, बारिश से नहीं मिलेगी राहत…

14 मई से मौसम रहेगा शुष्क, तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार

सीकर जिले में बीती रात चली आंधी और हल्की बूंदाबांदी के बाद अब मौसम बदलने की दिशा में है। सुबह आसमान में बादल जरूर नजर आए, लेकिन तेज धूप के साथ गर्मी का असर भी दिखने लगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब जिले में बारिश की संभावना बेहद कम है और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रहा था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव घटने लगा है, जिससे 14 मई से मौसम शुष्क हो जाएगा। आने वाले दिनों में जिले का तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है।

Comments are closed.