सीकर में आयोजित होगा मुस्लिम अचीवर्स अवार्ड

सीकर में आयोजित होगा मुस्लिम अचीवर्स अवार्ड

सीकर– उदय सेवा संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले “मुस्लिम अचीवर्स अवार्ड” का पोस्टर विमोचन अजमेर की पावन धरती, ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी से बड़े ही गरिमामय ढंग से किया गया। यह आयोजन न केवल मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि युवाओं, महिलाओं और समाज को प्रोत्साहित करने का भी माध्यम बनेगा। इस खास मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जाकिर वडगूजर, आयोजन संयोजक रहीस खान, समीर नारु भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने पोस्टर विमोचन कर कार्यक्रम के उद्देश्यों और समाज में इसके सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। रहीस खान ने कहा, “यह अवार्ड सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि समाज के हर उस व्यक्ति को पहचान देने का प्रयास है, जिसने मुश्किल हालातों में भी अपनी प्रतिभा और मेहनत से मिसाल कायम की।” डॉ. बडगूजर ने इसे मुस्लिम समाज की नई सोच और उन्नति का प्रतीक बताया, वहीं समीर नारू ने युवाओं से इस मौके का लाभ उठाकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। मुस्लिम अचीवर्स अवार्ड का मुख्य उद्देश्य शिक्षा,, सरकारी सेवा, खेल, तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मुस्लिम प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है। यह आयोजन जल्द ही, में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य भर से विशिष्ट लोग शिरकत करेंगी और समाज को प्रेरणा देने वाली कहानियां मंच से साझा की जाएंगी। इस मौके पर डॉ जाकिर बड़गूजर, रहीस खान, समीर नारु आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.