सीकर में कांग्रेस की बैठक, संगठन विस्तार और जनविरोधी नीतियों पर साधा निशाना…
जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेस को गांव-गांव तक मजबूत करने का आह्वान किया
सीकर जिले के धोद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बिडोली और दूजोद मंडलों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने और संगठन को जमीनी स्तर तक फैलाने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में जनता महंगाई और प्रशासन की उदासीनता से परेशान है, ऐसे में कांग्रेस को जन-आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ना होगा।
सुनीता गठाला ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल सस्ते हो रहे हैं, तब भी टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं। रसोई गैस के दामों में ₹50 की बढ़ोतरी आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ है। उन्होंने प्रशासनिक अड़चनों और मंदिरों के पट बंद होने जैसी स्थितियों को भी गंभीर चिंता का विषय बताया। बैठक में धोद विधानसभा प्रभारी रामजीलाल शर्मा, पूर्व प्रत्याशी जगदीश दानोदिया, पूर्व चेयरमैन जीवण खां और शिव भगवान नागा सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.