सीकर में गर्मी का कहर: आज और कल हीटवेव, 10-11 अप्रैल को आंधी-बारिश का पूर्वानुमान…

तापमान 40 डिग्री पार, राहत के लिए करना होगा 10 अप्रैल तक इंतजार

प्रदेशभर में शुष्क मौसम के बीच गर्मी लगातार बढ़ रही है। सीकर में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह 20 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री के पार चला गया है, जिससे लू जैसे हालात बन गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, 9 अप्रैल तक सीकर समेत कई इलाकों में हीटवेव का असर रहेगा। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की और वृद्धि हो सकती है। हालांकि, 10 और 11 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम करवट ले सकता है, जिससे तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 41.5 डिग्री दर्ज किया गया था।

जयपुर मौसम केंद्र ने 9 अप्रैल तक हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 10 और 11 अप्रैल को आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

Comments are closed.