सीकर में गर्मी का सितम जारी, तीन दिन बाद मिलेगी राहत…
30 अप्रैल तक दिन-रात तेज गर्मी का असर, मई में आंधी-बारिश की संभावना
सीकर सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर तेज गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आने वाले तीन से चार दिन तक गर्म मौसम से राहत की उम्मीद नहीं है। दिन के साथ-साथ रातों में भी गर्मी का असर तेज बना रहेगा।
कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के अनुसार, सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था। दिनभर तेज धूप और सूखे मौसम ने लोगों को बेहाल कर दिया।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले कुछ दिन शेखावाटी समेत राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी संभव है। जोधपुर और बीकानेर संभाग में पारा 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है, वहीं शेखावाटी में तापमान 42-43 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। फिलहाल क्षेत्र में हीटवेव का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदलेगा। इस दौरान आंधी और बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
Comments are closed.