सीकर में जमीनी विवाद के चलते घर में जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार…

पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़कर पूछताछ शुरू की

सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर जमीनी विवाद के कारण एक परिवार के घर में घुसकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने का आरोप है। घटना के बाद से आरोपी फरार थे।

पुलिस के मुताबिक, 10 जनवरी 2025 को पूनम सैनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ताऊ प्रकाशचंद और उनके साथियों ने घर में घुसकर उनके माता-पिता और अन्य परिजनों पर हमला किया। इस हमले में पूनम के पिता को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

पुलिस ने जांच के दौरान पहले आरोपी प्रकाशचंद, इंद्राज और कमलेश को गिरफ्तार किया था, जबकि दो आरोपी फरार थे। अब पुलिस ने इन दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोहनलाल (51) और झाबरमल (50) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और मामले की जांच जारी है।

Comments are closed.