सीकर में ट्रॉली बैग से 8 तोला सोने की हमेल चोरी, पुलिस जांच में जुटी…

शादी समारोह में शामिल होने आई महिला के बैग से गायब हुई ज्वेलरी, परिजनों ने खुद भी की तलाश, लेकिन नहीं मिला सुराग

सीकर के जाजोद थाना क्षेत्र में एक महिला के ट्रॉली बैग से 8 तोला सोने की हमेल चोरी होने की घटना सामने आई है। महिला अपने पीहर में शादी समारोह में शामिल होने गई थी। इस घटना के बाद उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

शादी समारोह के दौरान हुआ गहनों का गायब होना

लोहरवाड़ा निवासी हरिराम ने जाजोद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पत्नी सुगना अपने मायके, ढाणी महला, शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वह अपने साथ कपड़े और सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई थी, जिनमें 8 तोला की हमेल को उसने अपने ट्रॉली बैग में सुरक्षित रखा था।

बैग खोलने पर सामने आई चोरी की बात

शादी वाले दिन जब सुगना ने अपना ट्रॉली बैग खोला, तो उसमें से सोने की हमेल गायब मिली। उसने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन गहना नहीं मिला। बाद में जब हरिराम भी शादी में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे, तो सुगना ने उन्हें इस बारे में बताया। हालांकि, शादी का माहौल प्रभावित न हो, इसलिए दोनों ने तुरंत किसी को कुछ नहीं बताया और खुद ही गहनों की तलाश करते रहे।

जब काफी प्रयासों के बावजूद हमेल नहीं मिली, तो आखिरकार उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। अब जाजोद पुलिस इस चोरी की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.