सीकर में तापमान में 9 डिग्री की गिरावट, हीटवेव का अलर्ट जारी…
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव, 23-24 अप्रैल को पांच जिलों में गर्म हवा का असर तेज़ रहने की चेतावनी
सीकर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम लगातार करवट ले रहा है। सोमवार को इलाके में तेज़ धूप और सूखा मौसम देखने को मिला, लेकिन बादलों की मौजूदगी के कारण दिन के तापमान में 9 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक, सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तुलना करें तो रविवार को न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री था, जबकि शनिवार को यह आंकड़े 21.5 और 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए थे।
जयपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज से प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे तापमान में थोड़ी राहत रह सकती है। बीते दो दिनों से राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में गर्मी की तीव्रता में हल्की कमी आई है, जिससे आमजन को राहत मिली है।
हालांकि, मौसम विभाग ने चेताया है कि 23 और 24 अप्रैल को राज्य के पांच जिलों में लू चलने की संभावना है, इसलिए सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Comments are closed.