सीकर में तेज गर्मी की दस्तक: अगले दो दिन रहिए सतर्क…
हीटवेव अलर्ट जारी, तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने के आसार
सीकर में मौसम का मिजाज एक बार फिर गर्म हो गया है। बुधवार सुबह से ही आसमान साफ है और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने जिले में 16 और 17 अप्रैल को लू चलने की चेतावनी दी है। इस दौरान अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, शेखावाटी, जयपुर और भरतपुर संभागों में भी 16 से 18 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति बन सकती है। सीकर जिले में फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को धूप से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Comments are closed.