सीकर में पोस्ट कोरोसिव पाइलोरिक स्ट्रिक्चर के लिए सफल जटिल सर्जरी

कोरोसिव एसिड से पाइलोरिक स्ट्रिक्चर पीड़ित मरीज की 4 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद सेहत में सुधार

50 वर्षीय पुरुष ने बार-बार उल्टी, वजन कम होने की शिकायत के साथ डॉ. विक्रम सिंह सोढा गैस्ट्रोसर्जन से परामर्श किया। उन्होंने 6 महीने पहले गलती से कोरोसिव एसिड ले लिया था। बाद में उनमें मुंह से खाना न खा पाने, बार-बार उल्टी, वजन कम होने के लक्षण दिखाई दिए।
उनका वजन 31 किलोग्राम था।
उन्होंने जयपुर में कई डॉक्टरों से भी परामर्श किया और कम वजन के कारण सर्जरी में जोखिम अधिक था। उन्होंने सीकर में डॉ. विक्रम सिंह सोढा गैस्ट्रोसर्जन से परामर्श किया। गेस्ट्रोजेजुनोस्टॉमी, ब्रॉन्स जेजुनोजेजुनोस्टॉमी, फीडिंग जेजुनोस्टॉमी जटिल सर्जरी की गई। सर्जरी की अवधि 4 घंटे थी। गैस्ट्रो सर्जरी टीम डॉ. विक्रम सिंह सोढा, डॉ. पवन टंडन, डॉ. पवन नागल, प्रदीप, सचिन और दिनेश. मरीज को पोस्ट ऑपरेटिव डे 5 पर सफलतापूर्वक छुट्टी दे दी गई। अब वह मुंह से खाना ले रहा है। सफल उपचार के बाद मरीज और उसके परिजन खुश हैं।

Comments are closed.