सीकर में फिर बदलेंगे मौसम के रंग…
अगले 2-3 दिन रह सकती है आंधी और बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत लेकिन फिर बढ़ेगा तापमान।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से सीकर में मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार को दोपहर बाद हल्की बारिश के साथ बादल छाए और शाम को कई इलाकों में तेज बारिश हुई। शनिवार सुबह धूप के साथ शुरुआत हुई, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिन तक सीकर सहित आसपास के क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया, जो शुक्रवार की तुलना में थोड़ा अधिक है। जयपुर मौसम केंद्र ने संकेत दिए हैं कि जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होगा, गर्मी फिर से बढ़ने लगेगी। अप्रैल में तापमान पहले ही 44 डिग्री के करीब पहुंच चुका है, जिससे आने वाले दिनों में फिर तेज गर्मी लौट सकती है।
Comments are closed.