सीकर में फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर ने पेट व आंत रोगों पर मेडिकल सेमिनार आयोजित किया…

खास सेमिनार में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नई इलाज तकनीकों पर चर्चा की

फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर ने 26 अप्रैल 2025, शनिवार को सीकर के एक होटल में पेट और आंत से जुड़ी बीमारियों व उनके नवीनतम उपचार तरीकों पर केंद्रित एक मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया।

कार्यक्रम में सीकर फिजिशियन एसोसिएशन, सीकर सर्जन समिति और शेखावाटी एनस्थीसिया एसोसिएशन से जुड़े प्रमुख चिकित्सकों ने भाग लिया। फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर से डॉ श्याम सुंदर शर्मा, डॉ संदीप जैन और डॉ अखिल अग्रवाल ने पेट रोगों के लक्षण, निदान और अत्याधुनिक उपचार तकनीकों पर विस्तृत जानकारी साझा की और चिकित्सकों के सवालों का समाधान भी किया।

सेमिनार में सीकर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी एल राठी, डॉ एस एल सोनी, डॉ एच सी चेचानी, डॉ देवेन्द्र दाधीच, डॉ तनसुख चौधरी, डॉ पंकज शर्मा, डॉ बी एल रणवा, डॉ अनुपम महर्षि, डॉ एस एस वर्मा, डॉ मनीष शर्मा और डॉ रामचंद्र सेनी समेत कई अन्य चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ फिजिशियन एसोसिएशन के सचिव डॉ तनसुख चौधरी, सर्जन समिति के अध्यक्ष डॉ एस एस वर्मा और शेखावाटी एनस्थीसिया एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनुपम महर्षि के स्वागत से हुआ, जिनका अभिनंदन फोर्टिस हॉस्पिटल के मार्केटिंग व सेल्स हेड मंजीत ग्रोवर ने किया। इस दौरान हाल ही में फोर्टिस में शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई।

समारोह के अंत में फोर्टिस हॉस्पिटल के विक्रांत जैन ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.