सीकर में बालाजी मंदिरों से निकली शोभायात्राएं, हनुमान जन्मोत्सव पर भक्ति की धूम…
श्री लंकापुरी, फतेह बालाजी और छोटा तालाब बालाजी धाम में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन, कलश यात्रा व सुंदरकांड पाठ भी होंगे
सीकर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक उत्साह चरम पर है। गुरुवार को श्री लंकापुरी बालाजी धाम से विशाल निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर की मातृ शक्ति महासचिव ज्योति तनवानी ने बताया कि शोभायात्रा का प्रमुख मार्गों पर भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा व ठंडाई से स्वागत किया गया। अध्यक्ष विशाल पारीक ने बताया कि यात्रा पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। वहीं बजाज रोड स्थित दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर से 12 अप्रैल को सुबह 7 बजे दधिमति माता मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी, जो बालाजी मंदिर तक पहुंचेगी। इसके बाद हवन, साधु-संतों का स्वागत व भंडारे का आयोजन होगा।
इसी क्रम में फतेह बालाजी धाम व छोटा तालाब बालाजी मंदिर में भी दो दिवसीय आयोजन होंगे। फतेह बालाजी धाम में शुक्रवार शाम ऋतु पुष्पों और फलों से बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार कर, झांकी सजाई जाएगी और फल वितरित किए जाएंगे। शनिवार को हनुमत ज्योत प्रज्वलित कर सुंदरकांड पाठ होगा और सवामणी के लड्डुओं का प्रसाद चढ़ाकर वितरण किया जाएगा। छोटा तालाब बालाजी मंदिर में भी शुक्रवार शाम मंगल बधाई कार्यक्रम में रेणु शर्मा एंड पार्टी भजन प्रस्तुति देगी और शनिवार को महाआरती, सुंदरकांड पाठ, जन्म आरती व जयपुर की नवीन शंकर पार्टी द्वारा मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी।
Comments are closed.