सीकर में मौसम फिर बिगड़ा: कई इलाकों में बारिश, अगले 4 दिन तक जारी रह सकते हैं बादल और बौछारें…
शाम को बदला मौसम, श्रीमाधोपुर व बावड़ी में हल्की बारिश, तापमान में आई गिरावट
सीकर। जिले में शुक्रवार को दिनभर मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा। दोपहर तक धूप तीखी रही, लेकिन शाम 5 बजे के बाद अचानक मौसम पलटा और घने बादलों के साथ जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। श्रीमाधोपुर व बावड़ी क्षेत्रों में करीब 15 मिनट तक बारिश दर्ज की गई।
बारिश की नमी का असर रात के तापमान पर भी देखा गया। शुक्रवार को फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री और न्यूनतम 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार की तुलना में न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट आई है।
मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक जिले में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Comments are closed.