सीकर में रिटायर्ड सूबेदार की हत्या के बाद लूट की साजिश नाकाम, चारों आरोपी जेल भेजे गए…
कुत्ते के भौंकने से घबरा गए थे हत्यारे, तिजोरी खोलने के बावजूद भाग निकले थे मौके से
सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाना क्षेत्र में रिटायर्ड सूबेदार घीसालाल की हत्या के मामले में चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लूट के इरादे से घर में घुसे थे और कुल्हाड़ी से सूबेदार की हत्या की। तिजोरी का लॉक खोल लिया गया था, लेकिन तभी बाहर एक कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा, जिससे डरकर चारों मौके से भाग निकले। तिजोरी में रखे 90 हजार रुपये और जेवरात परिवार को बाद में सुरक्षित मिले।
हत्या की यह वारदात 7 मार्च को तब हुई जब घीसालाल घर में अकेले थे। पुलिस ने सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से चारों आरोपियों — अमित कुमार मिश्रा, अनुज मिश्रा, विदुर पंडित और अभय उर्फ अजय यादव — को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। इस अपराध का मास्टरमाइंड अमित था, जो पहले खाटू में होटलों में काम कर चुका था और मृतक की आर्थिक स्थिति से वाकिफ था। इंस्टाग्राम के जरिए उसने बाकी आरोपियों को जोड़ा और मिलकर वारदात की योजना बनाई। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
Comments are closed.