सीकर में रिटायर्ड फौजी से करोड़ों के सपने दिखाकर 18 लाख की ठगी…
रिटायर्ड कर्नल ने निवेश के नाम पर भरोसा जीता, रकम हड़पने के बाद धमकियां दीं
सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी के साथ निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक रिटायर्ड कर्नल ने प्राइवेट कंपनी में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर रकम ऐंठ ली और अब पैसे लौटाने से इंकार कर धमकियां दे रहा है।
पीड़ित शीशराम (42), जो आदर्श नगर पिपराली रोड का रहने वाला है, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारतीय सेना में ड्राइवर था और 2016 से 2018 के बीच फिरोजपुर (पंजाब) में तैनात रहा। उसी दौरान रिटायर्ड कर्नल दीपक सिंह से दोस्ती हुई थी।
सेना से रिटायर होने के बाद दीपक सिंह बेंगलुरु स्थित डीएसजी बलिटेक प्राइवेट लिमिटेड में अपने मित्र के साथ काम करने लगा। शीशराम का कहना है कि दीपक ने खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताते हुए निवेश का भरोसा दिलाया और कहा कि 8 लाख रुपए एक साल में 12 लाख बन जाएंगे। सिक्योरिटी के तौर पर चेक भी देने की बात कही गई।
विश्वास में लेकर दीपक सिंह, उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर शीशराम से 9 लाख रुपए निवेश करवा दिए। इसके बाद दीपक ने अपने एक साथी सलिल भारद्वाज के लिए भी 11 लाख रुपए उधार दिलवाए।
जब शीशराम ने अपनी रकम वापस मांगी तो दीपक ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर ज्यादा बोलेगा तो झूठे केस लगाकर जेल भिजवा देगा और फौज से मिलने वाली पेंशन भी रुकवा देगा।
इस तरह कुल 18 लाख रुपए की ठगी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई राधेश्याम को जांच सौंपी है।
Comments are closed.