सीकर में लू का खतरा मंडराया: तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की आशंका, अलर्ट जारी…
16 और 17 अप्रैल को हीटवेव की चेतावनी, गर्मी ने 20 डिग्री के पार किया न्यूनतम पारा
सीकर में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और अब मौसम विभाग ने 16 और 17 अप्रैल के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों से लगातार शुष्क मौसम बना हुआ है और मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो बीते तीन दिनों में पहली बार 20 डिग्री के पार गया है। वहीं, अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को सीकर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम 19.5 डिग्री रहा था। पूरे दिन तेज धूप के चलते गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 4 से 5 दिन मौसम पूरी तरह सूखा बना रहेगा और इस दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की और वृद्धि हो सकती है।
जयपुर मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, शेखावाटी, जयपुर और भरतपुर संभागों के कई हिस्सों में 15 से 18 अप्रैल के बीच लू चलने की संभावना है। विशेष रूप से सीकर में 16 और 17 अप्रैल को हीटवेव की स्थिति गंभीर हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय घरों में रहने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी है, ताकि हीटवेव के प्रभाव से बचा जा सके।
Comments are closed.