सीकर में लॉन्च हुई एमजी विंडोजर प्रो, एक चार्ज में चलेगी 449 किमी…

लॉन्चिंग के पहले दिन ही मिली 14 बुकिंग, कीमत 18.09 लाख रुपये

सीकर में रविवार को जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडोजर प्रो का भव्य लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम का आयोजन एमजी शोरूम पर किया गया, जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, सीआई इन्द्राज मरोड़िया, पार्षद अशोक कुमार, सर्वेश माथुर, तेजप्रकाश सैनी, अरविन्द सैनी व नरेन्द्र ख्यालिया मौजूद रहे। शोरूम प्रबंधक बेगराज परनामी ने बताया कि इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 18.09 लाख रुपये रखी गई है।

एमजी विंडोजर प्रो में 52.9 किलोवाट की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर तक की रेंज देती है। लॉन्चिंग के पहले दिन ही इस मॉडल की 14 बुकिंग हो गईं, जिससे ग्राहकों में इसकी मांग का अंदाजा लगाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में यह मॉडल पर्यावरण के साथ बजट के लिहाज से भी एक बेहतर विकल्प बनकर उभर रहा है।

Comments are closed.