सीकर में लोक परिवहन बस और CNG ट्रक की टक्कर, गैस रिसाव से मचा हड़कंप…
हादसे के बाद 5 किलोमीटर लंबा जाम, दमकल की 5 गाड़ियों ने गैस रिसाव पर पाया काबू
सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में CNG सिलेंडर से भरे ट्रक ने लोक परिवहन बस को टक्कर मार दी, जिससे गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। यात्रियों में दहशत फैल गई, कई लोग खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर भागे। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस और ट्रक को भारी नुकसान हुआ। सुरक्षा के तहत प्रशासन ने हाईवे पर यातायात रोक दिया, जिससे 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गैस कंपनी के विशेषज्ञों ने लीकेज सिलेंडरों की जांच की और ट्रैफिक बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
Comments are closed.