सीकर में विवाहिता की रहस्यमयी मौत…

कमरे में फंदे से लटका मिला शव, पति महाराष्ट्र में करता है मजदूरी; पीहर पक्ष नहीं पहुंचा

सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में एक 25 वर्षीय विवाहिता सरिता उर्फ रिंकू नायक का शव उसके ससुराल स्थित कमरे में संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

मृतका का पति मंगलचंद मजदूरी के सिलसिले में महाराष्ट्र में है, और उसके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया गया है कि सरिता ने परिजनों की इच्छा के विरुद्ध विवाह किया था, जिसके बाद उसके पीहर वालों ने संपर्क तोड़ लिया था। पीहर पक्ष को सूचना देने के बावजूद वे मौके पर नहीं पहुंचे। महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं, जिससे परिवार की स्थिति और भी दुखद हो गई है।

Comments are closed.