सीकर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, तेज आंधी और बारिश के बाद मौसम में आई ठंडक…
आज भी तेज हवा और बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
सीकर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव के चलते बीती रात तेज आंधी और बारिश का दौर देखने को मिला, जिससे इलाके में ठंडक का अहसास हुआ। रात की बारिश के बाद आज सुबह मौसम साफ नजर आया, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिन में फिर से तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के अनुसार, न्यूनतम तापमान गिरकर 17.5 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 22.6 डिग्री था।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान के कई इलाकों में अभी भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है और इसका असर आज भी देखा जा सकता है। जयपुर मौसम केंद्र ने सीकर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार के बाद मौसम के सूखने के साथ तापमान में फिर से बढ़ोतरी की उम्मीद है।
Comments are closed.